रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के भूगोल विभाग द्वारा बी.ए.पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण कराया गया। प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षिक भ्रमण हेतु बस को रवाना किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से शैक्षिक भ्रमण कर अध्ययन क्षेत्र के भौगोलिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक प्रतिरूप एवं उसकी समस्याओं एवं समाधान को प्रस्तुत करने को प्रेरित किया। भूगोल विभाग प्रभारी डॉ.सिराज अहमद के निर्देशन में विद्यार्थियों ने धनगढ़ी क्षेत्र एवं कार्बेट संग्रहालय का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा संरक्षित संग्रहालय में विभिन्न पारिस्थितिकीय तंत्रों एवं वन्य जीवों के विषय में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की।भूगोल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.डी.एन.जोशी ने
वन पारिस्थितिकी, पर्यावरण अवनयन, मानव वन्यजीव- संघर्ष एवं मानव वन्यजीव सह अस्तित्व के सम्बन्ध में विद्यार्थियों को व्याख्यान दिया।भूगोल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अनुराग श्रीवास्तव ने भौगोलिक आंकड़ों,वन सांख्यिकी एवं वन कानूनों के विषय में विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत सस्टेनेबल टूरिज्म की संकल्पना पर प्रकाश डाला। अर्थशास्त्र की प्राध्यापिका डॉ.रश्मि ने सभी विद्यार्थियों की अत्यन्त जिज्ञासु प्रवृत्ति की सराहना कर उनके अनुशासन की प्रशंसा की।इस अवसर पर कार्बेट टाइगर रिजर्व के उपप्रभागीय वनाधिकारी एवं पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी,डिप्टी रेंजर हीरा सिंह मेहरा,वन आरक्षी सन्तोष बिष्ट ,ऋतु,अभय रावत व नितिन मेहरा, भूगोल प्रयोगशाला सहायक नितिन विद्या एवं भगत सिंह ने विशेष सहयोग प्रदान किया।