नैनीताल में रात में घर में लगी आग:युवती की जलने से मौत, पिता गंभीर रूप से झुलसे

Share the Post

नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक अंतर्गत दियारी गांव में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। अज्ञात कारणों से घर में आग लगने से 19 वर्षीय युवती की जलकर मौत हो गई, जबकि उसे बचाने पहुंचे पिता गंभीर रूप से झुलस गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दियारी निवासी गोविंद लाल के मकान में रात करीब 11 बजे एक कमरे में अचानक आग लग गई। उस समय कमरे में उनकी 19 वर्षीय बेटी मीना आर्य मौजूद थीं, जबकि गोविंद लाल पास के कमरे में खाना खा रहे थे। आग लगते ही उन्होंने बेटी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान वह भी आग की चपेट में आकर झुलस गए।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना के बाद क्वारब चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया। चौकी प्रभारी एसआई मनोज अधिकारी ने बताया कि आग की चपेट में आने से मीना आर्य की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल से अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचा, जिसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *