बास्केटबॉल में ग्रीनफील्ड अकैडमी पहुंची सेमीफाइनल तक

Share the Post

बास्केटबॉल फेडरेशन से संबद्ध लेवल अप एकेडमी द्वारा तीन दिवसीय ओपन बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में कुल 30 टीमों ने भाग लिया, इस दौरान ग्रीन फील्ड अकादमी सीनियर सेकंड्री स्कूल के अंडर-15 लड़कों की  और अंडर-17 लड़कों की टीमों ने दोनों श्रेणियों में दूसरा स्थान हासिल किया। अंडर 15 के साथ हल्द्वानी की S8 UL की टीम की जोरदार भिन्नित हुई जिसमें आखरी मुकाबले में 15/12 से S8UL की जीत हुई।

अंडर 17 में डाउनटाउन हंटर देहरादून की टीम से मुकाबला हुवा जिसमें एक गोल से देहरादून की टीम विजय रही। दोनों टीमों के द्वारा सेमी फाइनल तक पहुंचने पर मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एस पी एस रावत ने व प्रधानाचार्य श्रीमती कंचन बिष्ट ने बच्चों को बधाई दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि सब जगह प्रथम स्थान पाना लक्ष्य नहीं होना चाहिए,बल्कि हर फील्ड में पार्टिसिपेट करना जरूरी है बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि भविष्य में आप इससे भी अच्छा प्रदर्शन करोगे।

कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री संजय नेगी, गोपाल दत्त जोशी, अमन जोशी एवं महेश दत्त तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया।


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *