सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने किया नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने वाली पाठशाला का उद्घाटन

Share the Post

 

हरिद्वार। भगवती पुरम कॉलोनी, ग्राम जियापोता में सत्यम हेल्प फाउंडेशन द्वारा नवनिर्मित पाठशाला का उद्घाटन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सूचना महानिदेशक एवं मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पाठशाला का उद्घाटन किया। यह पाठशाला समाज के वंचित बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करेगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उन्होंने पाठशाला का रिबन काटकर उद्घाटन किया और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाजसेवियों को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में बंशीधर तिवारी ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधुकांत प्रेमी के योगदान को याद करते हुए कहा, “उन्होंने अपने जीवनकाल में समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए। उनकी स्मृति में स्थापित यह पाठशाला समाज को नई दिशा देने का कार्य करेगी।”

सत्यम हेल्प फाउंडेशन की सराहनीय पहल
सत्यम हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी और अरुण कश्यप ने बताया कि यह पाठशाला समाज के वंचित बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनने के सपने साकार करने के लिए प्रेरित करेगी। फाउंडेशन का उद्देश्य शिक्षा के साथ बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा देना भी है।

अधिकारियों और समाजसेवियों का योगदान
कार्यक्रम में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के प्रतिनिधि अधिशासी अभियंता टीपी नौटियाल ने फाउंडेशन की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सशक्त कदम है। वहीं, ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने पाठशाला को संस्कार और शिक्षा का संगम बताया।

सम्मान समारोह में दी गई पहचान
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी बलराम कश्यप, ग्राम प्रधान सन्नी कुमार, शिक्षक धर्मेंद्र चौहान और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी नदीम अहमद, वरिष्ठ पत्रकार अमित शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, राहुल वर्मा, प्रखर कश्यप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन के सदस्यों ने समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए स्व. मधुकांत प्रेमी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *