देहरादून : जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, देहरादून ने आयोजित की दूसरी वार्षिक एथलेटिक मीट

Share the Post

 

 देहरादून ने 8 फरवरी 2025:  जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, को अपनी दूसरी वार्षिक एथलेटिक मीट का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें खेल भावना और टीम वर्क का जश्न मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मशाल रिले से हुई, जिसके बाद खेल कप्तान अभिनव गौड़ के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें निष्पक्ष खेल और ईमानदारी के मूल्यों को दोहराया गया।

प्रधानाचार्य  अनंत वी.डी. थपलियाल ने मुख्य अतिथि, ओलंपियन सुश्री चित्रा के. सोमन, दो बार की ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता और राष्ट्र मण्डल खेलों में स्वर्ण और रजत पदक विजेता का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने छात्रों को खेल को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित करते हुए एक प्रेरणादायक भाषण दिया।

इस अवसर पर एक शानदार फ्यूजन डांस, मंत्रमुग्ध करने वाली ताइक्वांडो ड्रिल, सुंदर योग प्रदर्शन, प्रभावशाली छाता ड्रिल और रोमांचक ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों की खेल प्रतिभा और टीम वर्क देखने को मिला। टैगोर हाउस को मार्च पास्ट के लिए ‘बेस्ट हाउस’ का खिताब मिला, जबकि राधाकृष्णन हाउस ने समग्र उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित ‘कॉकहाउस ट्रॉफी’ अपने नाम की।
बालक सीनियर वर्ग में वैभव बुटोला और वैभव नेगी को संयुक्त रूप से सत्र का सर्वश्रेष्ठ एथिलीट चुना गया वहीं बालिका वर्ग में यह पुरस्कार अदिति डबराल ने जीता।
जूनियर बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथिलीट तनिष्क जगी और बालिका वर्ग में आव्या चौधरी को दिया गया।

इस अवसर पर फाउंडर डायरेक्टर श्री कुलानंद नौटियाल, चेयरमैन श्री राकेश नौटियाल, प्रधानाचार्य श्री अनंत वी.डी. थपलियाल, अकादमिक प्रमुख श्रीमती नविता मलहोत्रा, जूनियर वर्ग कोर्डिनेटर श्रीमती रुबीना मल्हान, विद्यालय के सम्मानित बोर्ड सदस्य दिनेश नौटियाल,आर.एस नेगी,आर.पी सिंह और खेल प्रमुख डॉ. निवेदिता रणौत और समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *