अल्मोड़ा : 3.71 लाख के गांजे के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार

Share the Post

अल्मोड़ा(आरएनएस)। पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिले के देघाट थाने की पुलिस ने 14.85 किलोग्राम गांजे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर डोटियाल से गांजा खरीदकर काशीपुर ले जा रहे थे। रविवार को देघाट पुलिस ने केदार पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान स्याल्दे की तरफ से दो बाइक सवार आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने जांच के लिए रोका तो वह भागने की कोशिश करने लगे इसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़कर तलाशी ली और उनके पास से 14.85 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा बरामद होने पर दोनों को गिरफ्तार करते हुए थाना देघाट में एनडीपीएस एक्ट धारा 8/20/60 के तहत एफआईआर पंजीकृत की गयी और बाइक को सीज किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम अतीक निवासी काशीपुर और हरीश निवासी ग्राम उडलीखान चौखुटिया बताया। अतीक इससे पहले सऊदी अरब में काम करता था, पैसे की जरूरत पड़ी तो गांजा तस्करी करने लगा, अभियुक्तगणों ने बताया कि वह गांजा डोटियाल इलाके से काशीपुर की ओर ले जा रहे थे जिसे ऊंचे दामों बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। बरामद गांजे की कीमत 3.71 लाख रुपये बताई गई है। यहाँ पुलिस टीम में एसआई आनन्द बल्लभ कश्मीरा, हेड कांस्टेबल मनोज पाण्डेय, कांस्टेबल नीरज सिंह बिष्ट शामिल रहे।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *