प्रीणी में शुरू हुआ कंगना रनौत का ‘द माउंटेन स्टोरी’ कैफे, वेज और नॉन वेज दोनों उपलब्ध

Share the Post

HamariChoupal,14,02,2025

मनाली (कुल्लू) (आरएनएस) । भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत का रेस्टोरेंट ‘द माउंटेन स्टोरी’ शुक्रवार को शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि देर शाम कंगना रेस्टोरेंट में आ सकती हैं। रेस्टोरेंट में तमाम पकवानों के अलावा हिमाचली व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहेंगे। जिसमें शाकाहारी और मांसाहारी ठानी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

मनाली के प्रीणी में बना भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत का रेस्टोरेंट ‘द माउंटेन स्टोरी’ शुक्रवार को शुरू हो गया। वेलवंटाइन डे पर कंगना के रेस्टोरेंट में पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ी। कुछ दिन पहले कंगना ने रेस्टोरेंट में पूजा करवाई थी। 14 फरवरी को पहले दिन न तो पूजा हुई और न ही रिबन काटा गया। ग्राहकों के आते ही सेवा शुरू कर दी गई।
कंगना रनौत ने इस रेस्टोरेंट का पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि बचपन का सपना साकार हुआ। हिमालय की गोदी में मेरा छोटा सा रेस्टोरेंट द माउंटेन स्टोरी। यह एक प्रेम कहानी है। रेस्टोरेंट मनाली से लगभग 4 किलोमीटर दूर और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के घर से करीब 25 मीटर की दूरी पर स्थित प्रीणी में है। कयास लगाए जा रहे थे कि पहले दिन फिल्मी दुनिया और राजनीति से जुड़ी हस्तियां पहुंच सकती हैं, लेकिन रेस्टोरेंट में ग्राहकों के अलावा कोई भी नहीं था। बताया जा रहा है कि देर शाम कंगना रेस्टोरेंट में आ सकती हैं। रेस्टोरेंट में तमाम पकवानों के अलावा हिमाचली व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहेंगे। जिसमें शाकाहारी और मांसाहारी ठानी आकर्षण का केंद्र रहेगी। शाकाहारी थाली 780 जबकि मांसाहारी थाली का दाम 850 रुपये रखा गया है। इसके अलावा नाश्ते में सिड्डू को मुख्य रूप से शामिल किया गया है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *