वन कर्माचारी संघ ने की मृत वन कार्मिकों को शहीद का दर्जा देने की मांग

Share the Post

HamariChoupal

देहरादून(आरएनएस)।  सहायक वन कर्मचारी संघ की आम बैठक राजपुर रोड स्थित सहायक वन कर्मचारी संघ भवन में प्रदेश अध्यक्ष स्वरुप रमोला की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरुप राजकीय कार्यों के दौरान मृत हुए वन कार्मिकों को शहीद घोषित करते हुए उनके आश्रितों को 15 लाख रुपये धनराशि देने की मांग की गई।
स्वरुप रमोला ने बताया कि बैठक में विभिन्न प्रभागों से आए वृत्त एवं प्रभागीय पदाधिकारियों ने अपनी अपनी समस्याओं से प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत कराया। प्रदेश कार्यकारिणी ने सभी को आश्वस्त किया कि वर्तमान में सहायक वन कर्मचारी संघ ने समय समय पर शासन प्रशासन स्तर पर चल रही महत्वपूर्ण मांगों पर कार्यवाही गतिमान है। बैठक में वन दरोगा की शैक्षिक अर्हता यूपी की तरह स्नातक करने, अधिनस्थ वन सेवा नियमावली में संशोधन कर वन दरोगा से उप वन क्षेत्राधिकारी पद पर पदोन्नति के लिए आठ साल की बाध्यता खत्म करते हुए पांच साल करने, लेवल पांच में कार्यरत फील्ड कर्मियों को शासनादेश में दिए निर्देशों के अनुसार वाहन भत्ता दो हजार रुपए करने, फील्ड कर्मचारियों को आवासीय भत्ता देने आदि पर भी चर्चा हुई। प्रदेश महामंत्री बृज मोहन सिंह रावत ने बताया कि संघ पर गत दो सालों से इन मांगों पर पत्राचार चल रहा है। 28 फरवरी को भी इन बिंदुओं पर शासन में एक बैठक होनी है। इसी बैठक के बाद संघ की आगामी रणनीति तय की जाएगी। वहीं वर्तमान कार्यकारिणी की कार्यावधि खत्म होने पर प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रदेश में वनाग्नि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कार्यकारिणी का कार्यकाल सर्वसम्मति से छह माह के लिए बढ़ाई जाए। इसके लिए प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में पदाधिकारी विरेन्द्र प्रसाद पांडे, मुकेश बहुगुणा, गोविंद नगरकोटी, राम भरोसा, प्रकाश नेगी, धर्मपाल सिंह नेगी, रणजीत थापा, अमरीक सिंह आदि मौजूद रहे।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *