एवलांच की चपेट में आए सभी मजदूरों का आर्मी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी जद्दोजहद से रेस्क्यू किया: डीएम

Share the Post

चमोली(आरएनएस)।  माणा पास हिमस्खलन हादसे में रेस्क्यू किए गए 54 मजदूरों में से 44 सामान्य रूप से घायल 08 की मृत्यु तथा गंभीर रूप से घायल 02 मजदूरों को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। बाकी घायलों का मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि इस रेस्क्यू अभियान में सेना के 07 और 01 निजी हैली की मदद से घायलों व मृतकों को ज्योर्तिमठ लाया गया । उन्होंने बताया कि एवलांच की चपेट में आए सभी 54 मजदूरों का आर्मी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी जद्दोजहद से रेस्क्यू किया गया है। जिसमें से 44 सामान्य रूप से घायलों का मिलिट्री हॉस्पिटल ज्योर्तिमठ में इलाज चल रहा है। जिनको एक दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
वहीं 02 गम्भीर रूप से घायल अशोक पुत्र जीवन राम, बेरीनाग, पिथौरागढ़, उत्तराखंड को शनिवार को तथा पवन पुत्र महेंद्र सिंह इशापुर, सम्भल, उत्तर प्रदेश को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है और 08 मृतकों में हिमाचल के मोहीन्द्र पाल पुत्र देशराज नूरपूर कांगडा व हरमेश चन्द पुत्र ज्ञान चन्द, उना उत्तर प्रदेश के जितेंद्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह रामपुर, अलोक यादव पुत्र शिवपाल सिंह कानपुर, मंजीत यादव पुत्र शम्भू यादव मऊ व अशोक पासवान पुत्र रामपाल, फतेपुर तथा उत्तराखण्ड के अनिल कुमार पुत्र ईश्वरी दत्त, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर व अरविंद पुत्र देवेंद्र कुमार, गोकुल धाम, न्यू कॉलोनी, क्लेमन टाउन, देहरादून शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में मृतकों का सम्मानपूर्वक पंचायत नामा करते हुए परिवारजनों को सौंपा जाएगा। सभी शवों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
वहीं जिलाधिकारी ने घायलों से मुलाकात की इस दौरान घायलों ने सरकार, जिला प्रशासन व रेस्क्यू टीमों का धन्यवाद किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ व एसीएमओ एमएस खाती मौजूद रहे।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *