सेलाकुई में घर से गहने और नगदी चोरी करने वाला पंजाब से पकड़ा

Share the Post

विकासनगर(आरएनएस)।  सेलाकुई के एक घर में ताला तोड़कर नगदी और ज्वेलरी चोरी की घटना में शामिल एक आरोपी को सेलाकुई पुलिस ने बठिंडा पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए पिछले आठ महीने से वहां नाम बदलकर रह रहा था। आरोपी के कब्जे से चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं से संबंधित ज्वेलरी बरामद हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि 25 अक्तूबर 2023 को सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व. बुद्धि सिंह निवासी तिलक विहार निगम रोड सेलाकुई के घर में चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी और ज्वेलरी चोरी की थी। तहरीर के बाद चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर तलाश के लिए टीम गठित की गई। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक आरोपी बंटी शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी अजीवाला बस्ती, थाना पौंटा साहिब सिरमौर हिमाचल प्रदेश को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी से नगदी व ज्वेलरी बरामद की गई थी। आरोपी ने पूछताछ में घटना में एक अन्य आरोपी जितेंद्र शर्मा पुत्र स्व. करनैल सिंह निवासी हरियाणा के शामिल होने की जानकारी दी थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। जिसके बाद एसएसपी ने आरोपी पर दस हजार का इनाम घोषित किया था। बताया कि वर्तमान में पुलिस मुख्यालय की ओर इनामी व वांछित आरापियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जितेंद्र शर्मा की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मुखबिर तथा सर्विलांस के माध्यम से आरोपी जितेन्द्र शर्मा के संबंध में जानकारी एकत्रित की। जिसके बाद आरोपी के बठिंडा में अपना नाम बदलकर विशाल शर्मा के नाम से रहने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल एक टीम को बठिंडा पंजाब रवाना किया गया। जिसके बाद आरोपी के बारे में गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने थाना सेलाकुई के अतिरिक्त कोतवाली नगर क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम देना बताया गया। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से दोनों घटनाओं में चोरी की गई ज्वेलरी बरामद कर ली।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *