देहरादून में अनूठी शादी: एक ही परिवार के पांच भाइयों ने रचाया इतिहास!

Share the Post

{हमारी चौपाल} संवाददाता, अमित रामानंद ब्राकटा

 

देहरादून। उत्तराखंड का जौनसार-बावर अपनी समृद्ध परंपराओं और भव्य आयोजनों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार जो हुआ, वह पूरे क्षेत्र के लिए एक यादगार लम्हा बन गया। एक ही परिवार के पांच भाइयों ने एक साथ शादी करके एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया!

शिवरात्रि के शुभ अवसर से लेकर 2 मार्च 2025 तक, देहरादून के शर्मा वेडिंग पॉइंट, जीवनगढ़ में शादी की धूम रही। दूर-दूर से आए रिश्तेदारों और मेहमानों ने इस भव्य आयोजन की शोभा बढ़ाई। कांति-मशवा, टीटीयाना (हिमाचल प्रदेश), जौनसार-बावर, कानपुर, देहरादून और यहां तक कि दुबई से भी मेहमान इस अनूठी शादी के साक्षी बनने पहुंचे।

शादी में पारंपरिक रीति-रिवाजों और लोक नृत्यों की ऐसी धूम रही कि हर कोई बस इस ऐतिहासिक आयोजन में खो गया। पांच दूल्हों के सेहरे, घोड़ियों पर उनकी सवारी और बैंड-बाजे के साथ निकली बारात ने पूरे इलाके में धूम मचा दी।

25 साल पहले भी हुआ था बड़ा जश्न!

इस ऐतिहासिक शादी से जुड़ा एक और दिलचस्प संयोग ये रहा कि परिवार के मुखिया श्री बलराम सिंह चौहान की शादी भी ठीक 25 साल पहले 2 मार्च 2000 को हुई थी। अपनी शादी की सिल्वर जुबली के मौके पर उन्होंने अपने परिवार में पांच बेटों की शादी होते देख इसे “सोने पर सुहागा” बताया।

जौनसार-बावर में बना नया रिकॉर्ड!

अब तक जौनसार-बावर में एक ही परिवार में अधिकतम तीन शादियों का रिकॉर्ड था, लेकिन इस शादी ने उस रिकॉर्ड को तोड़कर पांच शादियों का नया इतिहास रच दिया।

स्थानीय लोग कह रहे हैं कि शायद ही कोई इस रिकॉर्ड को तोड़ पाए! यह शादी न केवल अपने भव्य आयोजन के लिए बल्कि संयुक्त परिवार की मजबूत परंपरा और प्यार को दर्शाने के लिए भी याद रखी जाएगी।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *