विकासनरगर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

Share the Post

विकासनगर(आरएनएस)। थाना सहसपुर क्षेत्र की एक युवती ने बिजनौर के युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अब वह शादी का दबाव बनाने पर युवती को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि एक युवती ने तहरीर दी है। बताया कि उसकी जान पहचान इमरान पुत्र अबरार निवासी गगीना लुहारी सराय बिजनौर से 2016 में हुई थी। जल्द ही जान पहचान दोस्ती में बदल गई। बताया कि इस दौरान इमरान ने उसे शादी का झांसा दिया और जबरदस्ती उससे शारीरिक संबंध बनाए। मना करने पर वह जल्द ही शादी करने का आश्वासन देता था, लेकिन अब वह शादी करने से मना कर रहा है। दबाब बनाने पर वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *