टाई बांधने में होती हैं दिक्कत, तो अपनाएं ये आसान टिप्स

Share the Post

इन दिनों फॉर्मल कपड़ों का दौर काफी ज्यादा चल रहा है. जिसमें टाई इन्हीं कपड़ों का हिस्सा है. वो टाई जो होती तो छोटी सी है लेकिन पूरे लुक को बिलकुल बदल कर रख देती है. आज भी ज्यादातर लोग इसकी नॉट बनाना नहीं जानते हैं. वो या तो किसी से बंधवा कर टाई पहले से तैयार करवा लेते हैं या फिर हर रोज किसी के सामने खड़े होते हैं कि ‘जरा टाई की नॉट बांध दो’ काफी ज्यादा अजीब लगता है.
फॉलों करें ये आसान टिप्स
टाई बांधने के लिए आपको सबसे पहले टाई के चौड़े हिस्से को दाईं ओर करना होगा और पतले हिस्से को बाईं ओर करना होगा. जरुरी नहीं है कि आप यही पोजीशन बनाए, अगर आप बांए हाथ से ज्यादा काम करते हैं तो ये पोजीशन बदल भी सकते है.
चौड़े हिस्से को पतले हिस्से की ओर ले आइए. अब इसमें तीन हिस्से बन जाएंगे, बायां, दायां और बीच का चौड़े हिस्से को पतले हिस्से की ओर लाते हुए इसे कॉलर के करीब रखिए, लेकिन ध्यान रहे कि टाई ट्विस्ट बिल्कुल ना हो.
चौड़े हिस्से के नीचे वाले भाग को पतले हिस्से के नीचे वाले भाग की ओर लाएं. टाई की पोजीशन बिगडऩी नहीं चाहिए और न ही ये ट्विस्ट हो इस बात का ध्यान रखें.
अब पिछले दो स्टेप को दोहराएं. पहले चौड़े हिस्से को ऊपर और फिर पतले हिस्से के नीचे लाएं. आप चौड़े हिस्से के निचले भाग को पतले हिस्से के निचले भाग पर लपेट दें. ऐसे दो बार करें.
चौड़े हिस्से को नॉट के नीचे से बीच में लाएं. इसे अपनी गर्दन और नॉट में बने गैप के बीच से बाहर निकालें. इसको बाहर लाते हुए पतले वाले हिस्से को भी पकड़ कर रखें, ताकि नॉट टाइट रहे ढीली न हो.
अब चौड़े हिस्से को सामने के लूप से नीचे लाएं. इसे टाई के सबसे ऊपर वाले क्रॉस के ठीक नीचे रखें. इससे सही जगह पहचानने और टक करने में आसानी होगी.
एक हाथ का इस्तेमाल करके पतले हिस्से को नीचे लाएं. दूसरे हिस्से से नॉट को ऊपर ले जाएं. ये कॉलर के बीच में आ जाएगी. टाई को तब तक खींचें, जब तक ये कॉलर के ऊपर टाइट न हो जाए.
अब टाई बंध गई है लेकिन ध्यान रहें कि टाई ऐसी जगह पर बांधें कि सबसे ऊपर वाला बटन नजर ही न आए. अब कॉलर को नीचे कर लें.


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *