चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन बंद करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा ज्ञापन  

Share the Post

हरिद्वार(आरएनएस)।  संयुक्त मोर्चा पर्यटन के बैनर तले कारोबारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के सीमित रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल पर ओटीपी की प्रकिया खत्म करने की मांग की। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उचित समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होनी है। इसमें देश विदेश से श्रद्धालु यात्रा पर जाते हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है। इसके साथ ही हर रोज रजिस्ट्रेशन की संख्या भी तय कर दी है। वहीं, आधार कार्ड के आधार पर आवेदन करने वाले श्रद्धालु के मोबाइल में आए ओटीपी के आधार पर ही रजिस्ट्रेशन किए जाने की बात कही जा रही है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *