चमोली ; कांडा और सिंद्रवाणी गांवों के 200 परिवार पानी की बूंद को तरसे

Share the Post

चमोली(आरएनएस)।  विकासखंड कर्णप्रयाग के ग्राम कांडा और सिंद्रवाणी गांवों में एक सप्ताह से पानी नहीं आने से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने जल संस्थान और प्रशासनिक अधिकारियों को सूखे नलों और क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की फोटो व वीडियो भेजकर जल्द दोनों गांवों में पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग उठाई है। जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में ग्राम पंचायत कांडा की प्रशासक पूनम देवी आदि ने कहा कि विगत कई दिनों से कांडा एवं सिंद्रवाणी में नलों पर पानी नहीं आ रहा है। गांव के करीब 200 परिवारों के सामने पेयजल समस्या बनी है। पशुओं को भी वे पानी नहीं पिला पा रहे हैं। कहा कि जल संस्थान कर्णप्रयाग को इस संबंध में पत्र एवं दूरभाष के माध्यम से अवगत करवाया गया, जिस पर विभाग द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की। पानी के स्रोत से पाइप लाइन भी हवा में झूल हैं। पाइपों को पॉलथीन, साईकल ट्यूब व कपड़ों से बांधकर वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है। जिससे पानी कई जगहों पर लीकेज हो रहा है। कहा हर घर जल की योजना का लाभ भी अभी तक ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है, जबकि विभाग द्वारा पानी का बिल भेजे जा रहे है। इस योजना के तहत पाइप लाइन को बिछे लगभग दो वर्ष बीत चुके हैं। लेकिन पाइपों पर पानी नहीं चल पाया। उन्होंने डीएम को ग्रामीणों की इस जायत समस्या का संज्ञान लेने और जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति बहाल कराने के निर्देश दिए जाने की मांग उठाई है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *