ऋषिकेष : वसंतोत्सव के तीसरे दिन 361 लोगों ने किया रक्तदान

Share the Post

ऋषिकेष(आरएनएस)। तीर्थनगरी में वसंतोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। छह दिवसीय वसंतोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को रक्तदान शिविर और कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। रक्तदान शिविर में 361 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दूसरा कोई दान नहीं है। इसलिए मानवता के लिए रक्तदान कर मुसीबत में फंसे लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सभी आगे आएं। वसंतोत्सव के तहत श्री भरत मंदिर के प्रांगण में स्व. महंत अशोक प्रपन्नाचार्य की पुण्य स्मृति पर पर आयोजित रक्तदान शिविर शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यहां पर प्रत्येक व्यक्ति दिल से रक्तदान करने के लिए आ रहा है और रक्तदाताओं को काफी देर तक अपना नंबर आने का इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन वह खुशी-खुशी रक्तदान कर रहे हैं। चार-चार अस्पतालों और सैकड़ों रक्तदाताओं को मैनेज करना वास्तव में एक बहुत बड़े मैनेजमेंट का प्रतीक है। श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने कहा कि समाज के सहयोग से ही हम समाज के हित के लिए इस सफल रक्तदान शिविर का आयोजन कर पाए हैं और प्रत्येक वर्ष वसंत उत्सव में रक्तदान शिविर का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाता है, क्योंकि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। शिविर में 361 लोगों ने रक्तदान किया, जिसके बाद राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश को 25 यूनिट रक्त, एम्स ऋषिकेश को 89 यूनिट रक्त और हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट को 84 यूनिट रक्त, 164 यूनिट रक्त परिवर्तन चैरिटेबल ट्रस्ट को दिया गया।
250 बच्चों ने कला प्रतियोगिता में की शिरकत:  वसंतोत्सव के तहत शनिवार को श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, श्री भरत मंदिर संस्कृत विद्यालय आदि के करीब 250 से अधिक बच्चों ने शिरकत की। मेला संयोजक दीप शर्मा ने कहा कि कला प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
वसंतोत्सव में ये रहे उपस्थित :  कार्यक्रम में हर्षवर्धन शर्मा, मेला संयोजक दीप शर्मा, मेला सहसंयोजक वरुण शर्मा, विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, महंत रवि शास्त्री, रामकृपाल गौतम, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल, दीपक भारद्वाज, विवेक शर्मा, प्रवीण रावत, रचित अग्रवाल, अमित चटर्जी, विनोद कोठियाल, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, एसबीएम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य के एल दीक्षित, श्री भरत संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र भट्ट, गोविंद सिंह रावत, संजीव कुमार, पार्षद संजय बिष्ट, डा. सुनील दत्त थपलियाल आदि उपस्थित रहे।
भजन संध्या कार्यक्रम रद:   वसंतोत्सव के तहत शनिवार शाम भजन संध्या का कार्यक्रम होना था, लेकिन अचानक कार्यक्रम रद कर दिया गया। मेला सहसंयोजक वरुण शर्मा ने बताया कि गीतकार पदमश्री सुरेश वाडेकर की अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। ऐसे में उनके द्वारा किए प्रस्तुत जाने वाले भजन संध्या कार्यक्रम को रद करना पड़ा।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *