रुद्रपुर : सोने के बिस्कुट बेचने के नाम पर 70 लाख की लूट के दो डकैत गिरफ्तार

Share the Post

रुद्रपुर(आरएनएस)। सोने की बिस्कुट खरीदने के बहाने शराब कारोबारी समेत दो लोगों को मारपीट लूटने के आरोप में पुलिस ने दो डकैतों को 26 लाख की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। अन्य छह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। लालकुंआ क्षेत्र के ग्राम जग्गी बंगर निवासी मोहित चौबे पुत्र पूरन चन्द्र चौवे एवं संदीप शर्मा पुत्र मुरारी लाल शर्मा निवासी बरेली रोड तीन पानी हल्द्वानी ने 29 मार्च को दर्ज कराये मुकदमे में कहा था कि बबली उर्फ किरन कौर तीन माह पहले उनके सम्पर्क में आयी थी। बबली ने मोहित व संदीप को बताया था कि उन्हें सोना मिला है। उसके झांसे में फसकर दोनों लोग 26 मार्च को दोपहर 2.30 बजे किरन कौर उर्फ बबली के बताये घर ग्राम रसोइयापुर पहुंचे। वहां बबली, लखविन्दर उर्फ लक्खा निवासी ग्राम रसोईयापुर, सतनाम उर्फ पप्पू निवासी रसोईयापुर, महेन्द्र उर्फ धमेन्द्र निवासी सलमता नानकमत्ता, गुरमेल सिंह निवासी कैथुलिया नानकमत्ता, बलवीर सिंह उर्फ वीरू निवासी कैथुलिया नानकमत्ता, सुखविन्दर कौर निवासी कैथुलिया नानकमत्ता, राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार नानकमत्ता, देबू निवासी बनगांव खटीमा अन्य लोग मौजूद थे। जब इन लोगों से सोने का सैंपल मांगा तो सोने का सिक्का दिखाया। वहां मौजूद राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार ने सोने के सिक्के में से एक टुकड़ा काट कर चैक किया। राजू रस्तोगी सुनार ने कहा यह चौबीस कैरेट सोना है। एक टुकड़ा सोना मोहित को दे दिया। मोहित सोने के टुकड़े को चैक कराने अपने सुनार के पास गया तो 24 कैरेट होने की जानकारी दी। विश्वास होने पर 27 मार्च की दोपहर में सितारगंज पहुंचे। ग्राम रसोईयापुर मोड़ पर खड़े राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार अपनी गाड़ी में बैठा कर दोपहर लगभग डेढ़ बजे ग्राम रसोईयापुर किरन कौर उर्फ बबली के बताये घर पर पहुंचे। मोहित के अनुसार उनके पास बैग में 70 लाख रुपये थे। किरन कौर उर्फ बबली उस घर पर पहले से मौजूद थी। किरन कौर ने सोना लाये जाने की जानकारी दी। उस समय घर में सुखविन्दर कौर निवासी कैथुलिया, राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार, लखविन्दर उर्फ लक्खा, मौजूद थे। लगभग 10 से 15 मिनट के बाद बिना नम्बर की कार में महेन्द्र उर्फ धमेन्द्र, गुरमेल सिंह, बलवीर सिंह उर्फ वीरू आदि लाठी-डंडों के साथ घर में घुसे। लाठी-डण्डों से मारपीट शुरू कर घायल कर दिया। लखविन्दर उर्फ लक्खा, गुरमेल सिंह, बलवीर सिंह उर्फ वीरू, महेन्द्र उर्फ धमेन्द्र, 70 लाख रुपये से भरा बेग् लूटकर ले भाग गये। किरन कौर उर्फ बबली, सुखविन्दर कौर, राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार कार में बैठ कर भाग गये। पुलिस ने किरन कौर उर्फ बबली, महेंद्र उर्फ धर्मेंद्र, लखविंदर उर्फ लक्खा, सतनाम उर्फ पप्पू,, गुरमेल, बलवीर सिंह उर्फ वीरू, सुखविंदर कौर, राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार के खिलाफ डकैती, धोखाधड़ी कर अपराधिक षडयंत्र रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि 70 लाख की डकैती के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। पुलिस ने तीन मार्च को आरोपी बलबीर सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी देशी भुड़िया, खटीमा व लखविन्दर उर्फ लक्खा पुत्र सतनाम उर्फ पप्पू निवासी ग्राम रसोईयापुर को बिलहैरा पुलिया के पास सरकड़ा से गिरफ्तार किया है। बलबीर से लूट के 5.50 लाख व लखविन्दर उर्फ लक्खा के कब्जे से 20.50 लाख रुपये बरामद किया। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि शेष फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हागी। आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। टीम में कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई विक्रम सिंह धामी, सरकड़ा चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसआई राकेश सिंह रौकली, एसआई कैलाश देव, एसआई ललित चौधरी, एसआई इन्दर सिंह ढैला, किरन कुमार मेहता, चन्द्र प्रकाश, अशोक बोरा, विनीत कुमार शामिल रहे।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *