सीएचसी भिकियासैंण मे 5 वे दिन भी क्रमिक अनशन रहा जारी।

Share the Post

 

hamariChoupal भिकियासैंण।

 

अल्मोडा 06,04,2025; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैण मे विशेषज्ञ डाक्टरो की मांग को लेकर आज 5 वे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। नगर पंचायत भिकियासैंण अध्यक्ष दीपक बिष्ट के नेतृत्व मे अस्पताल की बदहाल स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय जनता शासन प्रशासन के प्रति आक्रोशित है।पिछले पांच दिनों से चल रहे क्रमिक अनशन के पांचवे दिन मे रविवार को आज आंदोलन स्थल पर नरेन्द्र नेगी
नरेन्द्र बिष्ट, ललित जमनाल, दलीप डंगवाल, निखिल गोस्वामी, विजय कड़ाकोटी, कुबेर कड़ाकोटी, पंकज मेहरा, भास्कर डंगवाल, नवीन आर्या, जगदीश घुघत्याल, हरी दत्त शर्मा बैठे।
वक्ताओ ने कहा स्वास्थ्य जैसे मुद्दे मे शासन प्रशासन की नींद नहीं खुली है। 50 बेड के इस अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं होने से आम जनमानस परेशान है। उन्होने कहा इतने बड़े अस्पताल में 1-2 डॉक्टर तैनात किये जा रहे है,वह भी कभी किसी अस्पताल से तो कभी किसी अस्पताल से व्यवस्था में भेजे जा रहे हैं। अस्पताल केवल रेफरल सेंटर बन के रह गया है। क्षेत्र के ककलासौं, सल्ट, मासी, चौखुटिया को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने वाला यह अस्पताल आज खुद सुविधाओं के अभाव में घुट रहा है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक बिष्ट, ब्यापार मंडल अध्यक्ष महिपाल बिष्ट, भावेश बिष्ट, संजय बंगारी,धनी राम टम्टा,बंशीधर आर्या,बीडी सती,आनन्द नाथ,श्याम सिंह बिष्ट, रमेश चंद्र,पृथ्वीपाल सिंह आदि मौजूद थे।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *