डीडीहाट और पिथौरागढ़ में ऐतिहासिक विकास कार्यों की धूम: हेमराज बिष्ट ‘बजरंगी’

Share the Post

HamariChoupal,12,04,2025

 

डीडीहाट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र और पिथौरागढ़ जनपद में स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, सड़क निर्माण और खेल सहित अनेक क्षेत्रों में ऐतिहासिक विकास कार्य किए जा रहे हैं। उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री श्री हेमराज बिष्ट ‘बजरंगी’ ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि धामी सरकार के बीते तीन वर्षों के कार्यकाल में सीमांत जनपद पिथौरागढ़ और डीडीहाट क्षेत्र को नई ऊंचाइयां मिली हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाबा केदारनाथ धाम के विकास के साथ जिस धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया गया, उसी नीति पर चलते हुए कैलाश मानसरोवर मार्ग को पर्यटन से जोड़ने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। इससे न केवल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं को भी स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

डीडीहाट विधानसभा के कपनीधार से दोशान तक 8 किमी सड़क के पहले चरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष भाग का डामरीकरण भी जल्द आरंभ होगा। श्री बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और लोक निर्माण विभाग द्वारा 23 मोटर मार्गों का निर्माण पूर्ण किया गया है तथा 5 मोटर मार्गों का उच्चीकरण भी किया गया है। थल, मुन्स्यारी और शेराघाट जैसे प्रमुख मार्गों पर भी तेजी से काम हो रहा है।

खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डुंगाचौड़ा में मिनी स्टेडियम का निर्माण पूरा हो चुका है और एक नए मिनी स्टेडियम के लिए शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा एक विस्तृत खेल रोड मैप मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया जाएगा ताकि सीमांत क्षेत्र के युवाओं को भी खेलों में अवसर मिल सकें। हाल ही में पिथौरागढ़ में आयोजित 38वां राज्य स्तरीय शेराघाट गेम्स भी इसी दिशा में एक बड़ा कदम रहा है।

स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करते हुए बिष्ट ने बताया कि सीमांत क्षेत्र में 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें विशेषज्ञ चिकित्सक और आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है। सरकार का प्रयास है कि सीमांत क्षेत्रों में रह रहे लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

हवाई सेवा के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धियां मिली हैं। पिथौरागढ़ जिले को अब दिल्ली से सीधी हवाई सेवा मिल रही है। नैनीसैनी हवाई अड्डे से हल्द्वानी, मुनस्यारी और गोचर के लिए हेली सेवाएं प्रारंभ की गई हैं, जिससे आम नागरिकों को बड़ी राहत मिल रही है। टर्बो एविएशन और हेली डेक जैसी कंपनियों द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं।

अंत में श्री बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं इस क्षेत्र के मूल निवासी होने के कारण डीडीहाट और पिथौरागढ़ की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष रूप से संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि वे डीडीहाट विधानसभा और जनपद के सभी विधायकों के साथ समन्वय बनाकर जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *