नाबालिग बेटियों के साथ हैवानियत करने वाला तीसरा युवक गिरफ्तार

Man in handcuffs
Share the Post

बागेश्वर(आरएनएस)।  उत्तराखंड की दो नाबालिग बेटियों के साथ हैवानियत की हदें पार करने वाले तीसरे युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बागेश्वर जिले में दो नाबालिग लड़कियों के साथ मारपीट करने के बाद मुर्गा बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। आरोप था कि युवकों ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था, जिसके वाबद वीडियो वायरल हो गया था। नाबालिग लड़कियों के मारपीट के वीडियो वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार लिया था,जबकि तीसरा युवक फरार चल रहा था। सूत्रों से मिली टिप मिलने के बाद, कपकोट पुलिस ने एक फरार युवक को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई होगी। मालूम हो कि गत दिनों कपकोट में चार युवकों ने दो नाबालिगों के साथ मारपीट की। उन्हें मुर्गा बनाया। इसके बाद उनका वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 64/115(2)/352/351(2) भारतीय न्याय संहिता एवं 05(ठ)/6 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में दो युवकों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ललित कठायत उर्फ लक्की पुत्र खुशाल सिंह निवासी पालीडुंगरा को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक और आरोपी दक्ष्य कोरंगा फरार चल रहा है। उसकी भी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *