उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025: बागेश्वर और देहरादून के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, टॉपर्स ने रचा इतिहास

Share the Post

हमारी चौपाल ब्यूरो, देहरादून/बागेश्वर

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 2025 की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षाओं के परिणाम तय समय सुबह 11 बजे घोषित कर दिए। छात्र अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों—ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in—पर देख सकते हैं।

राज्य भर में सफलता की लहर
इस वर्ष 10वीं का कुल परिणाम 90.77% और 12वीं का परिणाम 83.23% रहा, जो पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन को दर्शाता है। हाईस्कूल में 88% लड़के और 93% लड़कियां सफल रहीं, जबकि इंटरमीडिएट में 80% लड़कों और 86.20% लड़कियों ने सफलता प्राप्त की।
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की गई थीं, जिनमें हाईस्कूल के लिए 1,13,690 और इंटरमीडिएट के लिए 1,09,713 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे।

बागेश्वर के दो छात्रों ने हाईस्कूल में रचा इतिहास
बागेश्वर जिले के कमल सिंह और जतिन कुसुमखेड़ा ने 10वीं परीक्षा में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया। दोनों ने 500 में से 496 अंक प्राप्त किए हैं।
कमल ने विज्ञान विषयों में और जतिन ने गणित व सामाजिक विज्ञान में विशेष प्रदर्शन किया। दोनों छात्र इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य तलाशना चाहते हैं। इनकी सफलता न केवल व्यक्तिगत प्रयास का परिणाम है, बल्कि शिक्षकों और परिजनों के निरंतर सहयोग का भी प्रतिफल है।

देहरादून की अनुसुइया राणा बनीं इंटरमीडिएट टॉपर
12वीं परीक्षा में देहरादून की अनुसुइया राणा ने विज्ञान वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य में टॉप किया। उन्होंने अनुशासित जीवनशैली और कठोर अध्ययन से यह मुकाम हासिल किया।
दूसरे स्थान पर केशव भट्ट और कोमल तिवारी ने संयुक्त रूप से जगह बनाई। इन दोनों की सफलता में निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास की अहम भूमिका रही।
तीसरे स्थान पर रहे आयुष रावत ने सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन कर यह साबित किया कि सफलता संसाधनों की मोहताज नहीं होती।

पिछले वर्ष की झलक
2024 में हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 89% रहा था। उस समय पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी ने पूरे 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया था।
12वीं में पीयूष खोलिया (विवेकानंद रानीधारा, अल्मोड़ा) और कंचन जोशी (एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल) ने संयुक्त रूप से 97.60% अंक (488/500) प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च स्थान हासिल किया था।

मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, “उत्तराखंड की प्रतिभा ने पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। सरकार ऐसे मेधावी छात्रों को आगे बढ़ने के लिए हरसंभव सहयोग देगी।”
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को इस सफलता के लिए साधुवाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रेरणा की मिसाल बने ये छात्र
बोर्ड परीक्षा 2025 के टॉपर्स ने यह सिद्ध कर दिया कि कठोर परिश्रम, मार्गदर्शन और आत्मविश्वास के बल पर किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। बागेश्वर से लेकर देहरादून तक की इन उपलब्धियों ने उत्तराखंड के शिक्षा मानकों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

हमारी चौपाल परिवार की ओर से इन सभी होनहार विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं!


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *