वनाग्नि की सूचना मिलते ही रानीखेत वन विभाग की त्वरित कार्रवाई, बड़ा नुकसान टला

Share the Post

अल्मोड़ा(आरएनएस)। उत्तराखंड फॉरेस्ट फायर ऐप के माध्यम से रानीखेत वन क्षेत्र के अंतर्गत सौनी अनुभाग में वनाग्नि की सूचना मिलते ही वन विभाग ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोक दिया। यह घटना वन पंचायत कड़ाकोट क्षेत्र में दर्ज की गई। वन विभाग रानीखेत के एसडीओ गोकुल पुंडीर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही वन दारोगा सुनील कुमार के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों और फायर वॉचरों की टीम मौके के लिए रवाना हुई। कठिन भू-भाग और सीमित संसाधनों के बावजूद आठ सदस्यीय टीम ने तत्परता और समर्पण के साथ कार्य करते हुए समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया। इस त्वरित कार्रवाई के चलते किसी प्रकार की जनहानि या बड़े नुकसान की आशंका टल गई। टीम में वन दारोगा सुनील कुमार के अलावा बीट अधिकारी हिमानी और विमला, चार फायर वॉचर तथा एक प्लांटेशन वॉचर शामिल थे। वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वन क्षेत्रों में आग लगने की किसी भी स्थिति में तुरंत विभाग को सूचना दें, ताकि समय रहते प्रभावी कदम उठाए जा सकें और अमूल्य वन संपदा की रक्षा संभव हो सके।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *