प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर हर्षिल में परखीं व्यवस्थाएं

Share the Post

उत्तरकाशी(आरएनएस)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फरवरी माह में मुखबा में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटा है। तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रविवार को हर्षिल क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को प्रधानंमत्री के भ्रमण को लेकर की जा रही तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम से जुड़े सुरक्षा इंतजामों को देखा। डीएम ने गंगोत्री मार्ग और बगोरी स्थित हेलीपैड का निरीक्षण कर लोनिवि और बीआरओ के अधिकारियों को सड़कों के अनुरक्षण और निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। हर्षिल स्थित प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के लिए वैकल्पिक पैदल मार्ग का निर्माण करने और कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं व सुरक्षा प्रबंधों को लेकर भी अधिकारियों से विचार-विमर्श कर जरूरी निर्देश दिए। हर्षिल-बगोरी में बनाई जा रही वीआईपी पार्किंग में प्रवेश व निकास की अलग-अलग व्यवस्था रखने तथा आम आगंतुकों के लिए गंगोत्री राजमार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुखवा में निर्माणाधीन पार्किंग तथा मंदिर के लिए बनाए जा रहे पैदल मार्ग का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मीडिया सेंटर, प्रदर्शनी, माउंटेन बाइक और एटीआर रैली तथा ट्रैकिंग अभियान के फ्लैग ऑफ जैसी विभिन्न गतिविधियों को लेकर उपयुक्त इंतजाम करने तथा सुरक्षा हिदायतों का भी पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान हेलीपैड से लेकर हर्षिल-मुखवा तक स्वागत गेट एवं सजावट के अन्य कार्य कराने की भी व्यवस्था की जाय। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारियों व कूड़ा ले जाने हेतु वाहन की तैनाती करने, जगह-जगह पर कूड़ादान स्थापित करने, टायलेटस की स्थापना करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को लेकर हर्षिल स्थित सैन्य बटालियन 14 राजपुताना राइफल्स के ले.कर्नल हर्षवर्द्धन सिंह शेखावत सहित अन्य अधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस माह गंगा की शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा एवं सीमांत क्षेत्र के वाइब्रेंट विलेज- हर्षिल का भ्रमण करने की संभावना है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *