चुनाव में फजीहत से डर रही है सरकार:-कय्यूम

Share the Post

रामनगर-अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद नगर के समाज सेवी मौ. कय्यूम ने निकाय चुनाव को लेकर सरकार पर हल्ला बोला है। अपने बयान में कय्यूम ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। प्रदेश में महिला अपराधों के साथ ही अन्य अपराधिक घटनाओं की बाढ़ आई हुई है। विभागों में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। बिजली के दामों में हो रही बढ़ोतरी के नतीजे में ऊर्जा प्रदेश कहे जाने वाले राज्य के लोग देश की सर्वाधिक महंगी बिजली का बिल भरने को मजबूर हो रहे हैं। महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। तो वहीं रोजगार को लेकर युवाओं में निराशा बढ़ रही है। बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा के उप चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा सरकार के सामने अपनी कथित लोकप्रियता की पोल खुल चुकी है। इसी कारण वह आगामी निकाय चुनाव व केदारनाथ उप चुनाव में अपनी संभावित फजीहत को देखते हुए नए नए बहानेबाजी कर जनता का सामना करने से कतरा रही है। लेकिन सरकार इन टोने टोटकों से अपनी छवि नहीं बना सकती। जनता उसे सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। जब भी निकाय चुनाव और केदारनाथ उप चुनाव होगा तो भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। कय्यूम ने कहा कि भाजपा से निराश होकर युवा वर्ग कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है। कांग्रेस में ही उसे अपना भविष्य सुरक्षित दिखाई दे रहा है। युवाओं के दम पर प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की ही बनेगी।


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *