रामनगर
नगर की प्रतिष्ठित पर्वतीय शैली की रामलीला का शुभारंभ विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति, पैंठ पड़ाव के रंगमंच पर पहले दिन शिव पार्वती संवाद, नारद मोह, रावण तप और राम जन्म आदि प्रसंगों का मंचन किया गया। इससे
पूर्व समिति के रिसीवर तहसीलदार कुलदीप पांडे ने सपत्नीक रामलीला मंच पर आयोजन समिति के साथ पूजन किया।
उल्लेखनीय है कि पैठ पड़ाव की रामलीला का विगत इक्यावन साल से मंचन हों रहा है। इस वर्ष समिति में कतिपय कारणों से रिसीवर के रूप में तहसीलदार रामनगर द्वारा संचालन किया जा रहा है। जिसमें बालम सिंह बिष्ट, प्रभात ध्यानी, पुष्कर दुर्गापाल, गणेश रावत, हरिप्रिया सती, संजय डोर्वी, ललित मोहन बिष्ट आयोजन समिति के सदस्य बनाए गए हैं। रिसीवर द्वारा रामलीला का मंचन उत्तराखंड संस्कृति विभाग द्वारा पंजीकृत टीम को दिया गया है। शुभारंभ के अवसर पर विधायक दीवान सिंह ने रामलीला मंचन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह रामलीला अपने आप में अनूठी और पारंपरिक है।
गीत, संगीत, अभिनय की त्रिवेणी के रूप में रामलीला का आयोजन हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ता है। इस अवसर पर निशांत पपने, दिनेश सत्यवली, बसंत वर्मा, हेम नैनवाल, कैलाश जोशी, गिरीश मठपाल, जगदीश तिवारी, भुवन जोशी, किशन डसीला, भावना भट्ट, सुमित लोहनी, नवीन करगेती ,ओमप्रकाश, विक्रम माड़ी, सोनी जोशी, नीमा मठपाल आदि उपस्थित रहे।