“नेकी की दीवार”- 40 लोगों को वितरित किए गर्म कम्बल

Share the Post

रामनगर

“नेकी की दीवार” अपने 42वें पड़ाव पर पुरानी तहसील चौक पहुंची। जहां भवानीगंज गिहार बस्ती  क्षेत्र के अत्यंत गरीब एवं पिछड़े  लोगों को “नेकी की दीवार” के संयोजक तारा चन्द्र घिल्डियाल ने जरूरतमंद, असहाय, निर्धन लोगों को  गर्म ऊनी कम्बल वितरित किए।

कार्यक्रम भारत नंदन भट्ट तथा हरी शंकर अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ।इसे देखकर लोगों में बड़ा उत्साह था ।तारा घिल्डियाल ने लोगों से अपील की है यदि उनके पास किसी प्रकार के गर्म कपड़े स्वेटर अथवा अनुपयोगी सामान है जो कि गरीबों के काम आ सके तो नेकी की दीवार के संयोजक मंडल के पास पहुंचा सकता है इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए घिल्डियाल ने रामनगर मुख्य बाजार के ज्वाला लाइन में गणेश जी की दुकान पर एक संकलन केंद्र स्थापित किया है।

यदि कोई व्यक्ति स्वेटर अथवा अन्य जरूरी सामान  देना चाहे तो वह संकलन केन्द्र को दे सकता है और गरीबों की मदद कर सकता है आप सभी इस अभियान का हिस्सा बनिए ऐसी घिल्डियाल की अपील है।

श्री घिल्डियाल ने बताया कि इस वर्ष टीम “नेकी की दीवार” ने 500 नए कंबल वितरण का लक्ष्य रखा है।
इस अवसर पर तारा चन्द्र घिल्डियाल, गुरविंदर सिंह जोहल,अंकुर अग्रवाल,वसीम अहमद,आजाद कुमार आदि उपस्थित थे।


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *