रामनगर में अब आर्थिक कारणों से किसी बच्चे की  शिक्षा और खेल में नहीं आएगी बाधा…………

Share the Post

रामनगर क्षेत्र में अब आर्थिक कारणों से किसी बच्चे की शिक्षा और खेल में रुकावट नहीं आएगी ।शहर की तीन प्रमुख सामाजिक संगठनों कल्पतरु, नेकी की दीवार और रचनात्मक शिक्षक मंडल ने आज विधिवत इसकी घोषणा की।कल्पतरु की ओर से अतुल मेहरोत्रा,नेकी की दीवार की ओर से ताराचंद्र घिल्डियाल,रचनात्मक शिक्षक मंडल की ओर से नवेंदु मठपाल ने संयुक्त रूप से कहा कि शहर की अनेक प्रतिभाएं आर्थिक कारणों से आगे नहीं बढ़ पा रही हैं।

इसलिए तीनों संगठनों से ऐसे बच्चों की मदद करने का फैसला लिया है।ऐसा कोई भी बच्चा जो सरकारी संस्थान में पढ़ता हो,या कोई बच्चा राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की तैयारी कर रहा हो पर आर्थिक कारणों से किट्स आदि सामग्री की कमी से खेल में शामिल नहीं हों पा रहा है उनको मदद की जाएगी।

यह मदद पूर्णरूपेण उपरोक्त संस्थाओं को जनसहयोग से मिलने वाली धनराशि से की जाएगी।अब तक मजदूर परिवार से वास्ता रखने वाले अमन कुमार को 40 हजार रुपए व कोमल चौहान को राष्ट्रीय खेलों में भागीदारी हेतु  13,500 रुपए की सहायता दी जा चुकी है।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *