बड़ी संख्या मे नशीले इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को तस्करी करते पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share the Post

लालकुआं पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को तस्करी करते किया गिरफ्तार

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी नगर लालकुआँ के पर्यवेक्षण में डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत दिनांक 30-09-24 को 25 एकड़ स्थित सुन्नी रोशनी मस्जिद से 100 मी0 आगे सड़क के बांयी ओर जाली वाले मैदान लालकुआँ के पास से एक व्यक्ति वर्ष को नशीले इंजेक्शन 05 अदद Buprenorphine Injection (02 ml) व 05 अदद Avil Injection (Pheniremine Maleat-10 ml) एवं 05 अदद सिरिंज (CARE कम्पन्नी) नाजायज के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली लालकुआं में मु0 एफआईआर नं0 – 181/24 धारा – 8/22 NDPS Act में अभियोग पंजिकृत किया गया।

गिरफ्तारी-
रविन्द्र बिष्ट उर्फ गोल्डी पुत्र स्व0 राजन सिंह बिष्ट निवासी राजीव नगर बंगाली कालौनी लालकुआँ जनपद नैनीताल उम्र- 22

गिरफ्तारी टीम –
1- उ0नि0 सोमेंद्र सिंह
2-कानि0 चन्द्र शेखर
3-कानि0 जितेन्द्र सिंह विष्ट


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *