एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ के तस्करों पर डबल सर्जिकल स्ट्राइक
किच्छा पुलिस ने तीन नशा तस्करों को लगभग 200 नशे के इंजेक्शनो के साथ स्कूटी और कार से तस्करी करते हुए किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा दिये गये नशा बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण में नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के लिए प्रभारी निरीक्षक किच्छा द्वारा टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 08-10-2024 को गौला नदी के तट पर शमशान घाट के पास पुराना गल्ला मण्डी किच्छा से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से नशे के लगभग 200 इजेक्शन व 01 कार व 01 स्कूटी बरामद किये गये है । उक्त कार और स्कूटी का प्रयोग तीनों तस्कर नशे के इंजेक्शनों का व्यापार करने के लिए कर रहे थे । तीनों गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ पर बताया कि वह यह इंजेक्शन बहेड़ी क्षेत्र से लाते हैं। उक्त समबन्ध में थाना किच्छा पर मु0अ0सं0-403/2024 धारा-8/22/60 एन0डी0पी0एस0 पंजीकृत किया गया है।।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01- करन सक्सेना पुत्र सुरेश चन्द्र सक्सेना निवासी आवास विकास बलवन्त कालौनी कोतवाली किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र-25 वर्ष
02-अजय पुत्र दीनदयाल निवासी पुरानी गल्ला मण्डी कोतवाली किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र-20 वर्ष
03- सोनू कोली पुत्र श्री राजाराम कोली निवासी पुरानी गल्ला मण्डी कोतवाली किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र-24 वर्ष
पुलिस टीम-
01-निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा, उ0सि0नगर
02-वरिष्ठ उ0नि0 उमेश कुमार,
03-उ0नि0 मनोज कुमार सिंह,
04-अपर उ0नि0 जगदीश सिंह महर,
05-हेड कानि0 कुलदीप आर्या
06-हेड कानि0 69 नितिन रौतेला
07- का0 विजय कुमार
08-का0 त्रिलोक पाण्डे थाना किच्छा