जसपुर क्षेत्र में हुए मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा,इस वजह से मारी थी गोली

Murder
Share the Post

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का सख्त एक्शन,जसपुर क्षेत्र में हुए मर्डर का अभियुक्त मात्र 02 घंटे में गिरफ्तार

पुरानी रंजिश के चलते दिया हत्या की घटना को अंजाम

शनिवार को कलियावाला मोड हाईवे के पास मंजीत सिहं पुत्र टहल सिहं निवासी कलियावाला को अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इस सम्बन्ध मे कोतवाली जसपुर में FIR N0.- 489/24 धारा – 103(1)/61 BNS पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु,अभियुक्त की तलाश के लिए दिए गए थे ,आवश्यक दिशा निर्देश ।सघन चेंकिग अभियान चलाकर छुई मोड सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र से किया गिरफ्तार। बाद पूछताछ अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा किया बरामद।

बरामदगी-
(अभियुक्त से बरामद)
1- एक अद्द तमंचा 315 बोर
2- एक बुलेरो केम्पर कार

(घटनास्थल से बरामद)
3- एक क्षतिग्रस्त बुलेट 315 बोर
4- मृतक की मोटरसाईकिल
5- खूल आलूदा व सादा आलूदा डामर के टुकडे आदि ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
परमजीत सिहं उर्फ डम्पी पुत्र काबूल सिहं निवासी कल्याणपुर थाना जसपुर


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *