रामनगर-प्रवक्ता के घर चोरी करने के आरोपी माल सहित गिरफ्तार

Share the Post

रामनगर-इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता का बंद पड़ा घर खंगालकर ज्वैलरी सहित अन्य माल पर हाथ साफ करने के दो आरोपियों को पुलिस ने चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में डॉ. अनुपम शुक्ल पुत्र स्व. इन्द्रजीत शुल्क निवासी जोशी कालोनी चोरपानी ने 20 अक्तूबर की रात अज्ञात चोरो द्वारा खुद के घर का ताला तोड़कर घर से मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, कान के आभूषण तथा कुछ अन्य आभूषण चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (2), 331 (4) के तहत मुकदमा दर्ज कर चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित की थी। पुलिस टीम ने लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरो की पड़ताल और मुखबिर की सूचना के आधार पर फरमान अली पुत्र मंसूर हुसैन निवासी फौजी कालोनी रामनगर तथा मौ. इसरार पुत्र नन्ने निवासी गोकुल दास कालेज मन्दिर के पास थाना नागफनी मुरादाबाद को चोरी किए हुए मंगलसूत्र, झुमके, टॉप्स और दस हजार की नगदी के साथ चौधरी कालोनी पूछडी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले रात में ई-रिक्शा से पहले चोरपानी क्षेत्र में बन्द घरो की रैकी की। उसके बाद ताले तोड़ने की योजना बनाते हुये अगली रात्रि में ई-रिक्शा से चोरपानी स्थित जोशी कालोनी में गये। यहां के एक घर में बाहर से लगे ताले को हमारे तीसरे साथी छुन्नन उर्फ जफ्फार निवासी असालतपुरा मुरादाबाद ने तोड़कर घर के अन्दर रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान हम दोनो घर के बाहर रैकी करते रहे। चोरी करने के बाद सभी ने पैसो व ज्वैलरी का आपस में बंटवारा कर लिया। चोरी का माल बरामद होने पर पुलिस ने मुकदमे में बीएनएस की धारा 317 (2) व 3 (5) की बढ़ोतरी करते हुए पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया गया। चोरी की इस घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन ई रिक्शा को भी सीज कर दिया गया। इस दौरान आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसएसआई मनोज नयाल, एसआई जोगा सिंह, तालिब हुसैन, नसीम अहमद, विपिन शर्मा, मनजीत सैंगर आदि शामिल रहे।


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *