रामनगर- “Drug Free Devbhoomi”, भारी मात्रा मे गांजे और स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Share the Post

रामनगर- मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड के द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में “Drug Free Devbhoomi” कार्यक्रम के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए रामनगर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों/अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा बुधवार को अलग अलग जगहो से अभि0गण 1. अनिल रावत पुत्र सोवन सिंह नि0 ग्राम टेड़ा रोड रामनगर नैनी0 उम्र 28 वर्ष को कुल 6.9 किलो0 अवैध गांजे के साथ चौकी गर्जिया क्षेत्र तथा अभि0 2. दीपक कुमार पुत्र बची राम निवासी टाण्डा मल्लू पीरुमदारा रामनगर उम्र 31 वर्ष को कुल 3.93 ग्राम अवैध स्मैक के साथ चौकी क्षेत्र पीरूमदारा से गिरफ्तार किया गया।


जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर क्रमशः एफ0आई0आर0 नं0 1/25 धारा 8/20/60 एन0डी0पी0एस0एक्ट तथा 05/25 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया अभि0गणो को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।

पुलिस टीम – उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी, उ0नि0 सुनील धानिक, हे0का0 कुवर पाल, का0 संजय दोसाद, का0 कविन्द्र सिंह, का0 सदीप सिंह मौजूद रहे।


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *