रामनगर-असत्य पर सत्य की जीत का दशहरा पर्व शनिवार को रामनगर के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री रामलीला कमेटी पायते वाली रामलीला कोसी रोड के तत्वाधान में एमपी इंटर कॉलेज के मैदान में राम रावण के बीच हुए भीषण युद्ध का मौजूद दर्शकों ने पूरा आनंद लिया।
हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने भगवान राम की पूजा करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित किए। इसके बाद रावण और मेघनाद के विशाल पुतलों का दहन किया गया। इस दौरान हुई आकर्षक आतिशबाजी ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। पुतला दहन के बाद भगवान राम की विजय यात्रा पूरे नगर में बैंड बाजे के साथ निकाली गई।
दशहरा मेले को लेकर पुलिस व प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए यातायात डायवर्जन किया गया था। इस दौरान एसडीम राहुल शाह, सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, तहसीलदार कुलदीप पांडे अपनी पूरी टीम के साथ पूरे मेले की निगरानी पर जमे रहे।
https://www.facebook.com/share/v/iY4k1i6VC8iP5kQM रामनगर पुतला दहन लाईव
इस मौके पर रामलीला कमेटी के प्रदीप मेहरोत्रा, अमित गोयल, राजीव अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, प्रदीप कपूर, राहुल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संजीव गुप्ता, पुनीत अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विभोर जिंदल, शोभित अग्रवाल, राजीव मित्तल, कमल किशोर सिंघल, विकास अग्रवाल, पियूष अग्रवाल, अंकुर गोयल, दीपक अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/share/v/CVQXwp3dKezDDJKC नैनीताल पुतला दहन लाईव