रामनगर-भारी मात्रा मे नशे के इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार
रामनगर-अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक युवक को नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार गश्त पर निकली पुलिस टीम ने भवानीगंज स्थित कार्बेट किंगडम होटल के पीछे पड़े खाली प्लाट से सागर सिह पुत्र मलखान सिह निवासी रेलवे पडाव के कब्जे से 19 नशीले इन्जेक्शन सिरिंज व निडिल सहित बरामद करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8, 22 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की है। सागर को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई मनोज नयाल, विपिन शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, बिजेन्द्र गौतम आदि शामिल रहे।
फोटो परिचय: पुलिस हिरासत में नशे के इंजेक्शन का तस्कर