रामनगर-पुलिस का ऑपरेशन सेनेटाइज, 06 वाहनों को सीज तथा 08 वाहनों के कोर्ट चालान

Share the Post

रामनगर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेश के अनुपालन मे थाना क्षेत्रान्तर्गत टीम गठित कर ऑपरेशन सेनेटाइज के तहत रानीखेत रोड. रोडवेज बस स्टेण्ड, भवानीगंज, गुलरघट्टी, खताड़ी होटल ढाबे, रेस्टोरेण्ट,ठेले की सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत एम0वी0एक्ट में कुल 49 वाहनों का चालान कर कुल 22500 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया तथा 06 वाहनों को सीज तथा 02 वाहनों के कोर्ट चालान किये गये, इसी प्रकार पुलिस एक्ट में कार्यवाही करते हुए कुल 47 चालान कर 13300 रुपया संयोजन वसूला गया तथा 06 कोर्ट चालान  किये गये ।

एम0वी0एक्ट मे कुल चालान -53
कोर्ट चालान -02
कुल वाहन सीज -06
नकद चालान -45
कुल संयोजन शुल्क -24500/-

पुलिस एक्ट मे कुल चालान -64
कोर्ट के चालान – 07
नकद चालान – 57
संयोजन शुल्क – 17250 /-


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *