रामनगर प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे को मिलेगा भारत-नेपाल एनवायरमेंटल लीडरशिप अवार्ड-2024

Share the Post

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे को भारत-नेपाल एनवायरमेंटल लीडरशिप अवार्ड-2024 से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह अवार्ड 11 नवम्बर को काठमांडू में नेपाल की विदेश मंत्री द्वारा प्रदान किया जाएगा।प्रो.पाण्डे को पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण के लिए भारत नेपाल मैत्री सम्मेलन में यह अवार्ड दिया जाएगा। आयोजक ग्लोबल लीडरशिप फोरम है।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों ने प्राचार्य प्रो.पाण्डे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।बता दें कि इससे पूर्व भी रामनगर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे को उत्तराखंड सरकार द्वारा उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान हेतु भक्त दर्शन पुरस्कार एवं प्रिंसिपल ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा विभाग भारत सरकार द्वारा ग्रीन चैम्पियनशिप अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।हाल ही में उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य में के.एस.अय्यर वाणिज्य गौरव सम्मान से नवाजा गया है।


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *