रामनगर-सोशल ऑडिट के दूसरे चरण में 18 ग्रामसभाओं के सोशल ऑडिट की हुई जनसुनवाई………….

Share the Post

रामनगर ब्लाक की 18 ग्राम सभाओं में केंद्र सरकार,सरकार के आम जन के लिए करवाए गए कार्यों के  8 दिन तक चले सोशल ऑडिट के बाद आज एक जूरी द्वारा जन सुनवाही की गई। उत्तराखंड सामाजिक अंकेक्षण,जवाबदेही एवं पारदर्शिता अभिकरण(उसाटा) के दिशा निर्देशन में उपरोक्त ऑडिट किया गया।

जूरी के सदस्य के रूप में सहायक अभियंता मुकेश जोशी, अंग्रेजी प्रवक्ता ढेला नवेंदु मठपाल,सामाजिक कार्यकर्ता धर्मानंद सती मौजूद रहे।
सोशल ऑडिट टीम की मुखिया शोभा रौथाण एवं नवीन चंद्र जोशी ,भुवन राणा द्वारा 25 सदस्यीय टीम ने सोशल ऑडिट किया गया।

सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्रामसभाओं में जॉब कार्ड संबंधित,कार्य की मांग के पंजीकरण संबंधित,योजना चयन एवं क्रियान्वयन संबंधित,कार्यस्थल सुविधा संबंधित,मजदूरी भुगतान संबंधित,कार्यस्थल पर दुर्घटना एवं मुआवजा संबंधित,पारदर्शिता एवम जवाबदेही संबंधित,शिकायत प्रकटन संबंधित प्रकरणों का ऑडिट किया गया।

जूरी द्वारा जॉब कार्ड संबंधित प्रकरणों में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। श्रमिकों के भुगतान में पाई गई अनियमितताओं में संबंधित अधिकारी की तत्काल भुगतान हेतु निर्देशित किया गया।ऑडिट टीम द्वारा कई ऐसे प्रकरण भी जूरी के समक्ष लाए गए जहां संबंधित लाभार्थी द्वारा भुगतना हो जाने के बाद भी भवन निर्माण पूर्ण नहीं किया गया या भवन जिस प्रयोजन हेतु बनाए गए उनका उस हेतु प्रयोग नहीं किया जा रहा, ऐसे लाभार्थियों को भी चेतावनी दी गई।

इस मौके पर विकास खंड अधिकारी के एन शर्मा ,ग्राम विकास अधिकारी
राजदीप वर्मा, मोहम्मद सिराजुद्दीन, रोजगार सेवक, देवकी कांडपाल ,
करण सिंह, मनरेगा ललित बेलवाल ,सिराज अहमद,महेश थापा,गौरव नैनवाल,मोहन सिंह,अनिल थुवाल,मनोज पाल,गिरीश कांडपाल,खुशाल सिंह मर्तोलिया  मौजूद रहे।


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *