हंसी देवी व मंजु देवी को जीवन बीमा योजना के तहत दो- दो लाख रु की मिली धनराशि
एसबीआई शाखा लखनपुर, रामनगर द्वारा वितरित किए गए चैक
आज दिनांक 21 नवम्बर 2024 को भारतीय स्टेट बैंक की लखनपुर शाखा, रामनगर में श्रीमती हंसी देवी पत्नी स्व श्री लिलोचन सिह व श्रीमती मंजू देवी पत्नी स्व. श्री दीवान सिंह को प्रधानमंनी जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत दो- दो लाख रु० राशि का भुगतान किया गया।
स्व० श्री विलोचन सिंह व स्व श्री दीवान सिंह द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ मात्र रु 436/- सालाना में लिया गया था।
उक्त चैक का भुगतान शाखा प्रबन्धक संतोष मिश्रा व मुख्य प्रबन्धक आर. बीओ. अजय सक्सेना द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित “नेकी की दीवार” के संयोजक तारा चन्द्र घिल्डियाल ने आह्वान किया कि प्रत्येक बैंक ग्राहक को मात्र 1456 रु प्रतिवर्ष जमा कर अनहोनी की दशा में 24 लाख रुपए प्राप्त हो सकते हैं। घिल्डियाल ने बताया कि आगामी समय में वे स्वयं भी अपने कैंप के माध्यम से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में बैंकिंग बीमा योजना का प्रचार प्रसार हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम चलायेंगे।
उक्त समारोह मे समस्त कर्मचारी भारतीय स्टेट बैंक सम्स्त लखनपुर रामनगर के मौजूद रहे। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहको को यह बीमा लेने के लिए प्रोत्साहन किया।
हिमांशु पांगती,चंदन कुमार, संदीप कुमार तथा नेकी की दीवार के संयोजक तारा चन्द्र घिल्डियाल आदि उपस्थित रहे।