Reel देखते-देखते सो गए पुलिसकर्मी, हिरासत से फरार हुआ रेप आरोपी; बड़ी लापरवाही पर एक साथ कई पुलिसकर्मी सस्पेंड

Share the Post

आज के समय में सोशल मीडिया का नशा हर एक व्यक्ति के ऊपर सर चढ़कर बोल रहा है जहां आज मोबाइल इंसान की रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हो गया है वही इस सोशल मीडिया या अपने मोबाइल की वजह से न जाने कितने मामले सामने आते हैं जिनकी वजह से न जाने कितनी जिंदगी बर्बाद हो रही है लेकिन अब की बार लापरवाही का कैसा मामला पुलिस विभाग का सामने आ रहा है जहां पर पुलिसकर्मी के द्वारा सोशल मीडिया पर रेल देखते-देखते आंख लग गई और इलाज के दौरान आरोपी उनकी चुंगल से फरार हो गया

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कोतवाली पट्टी पुलिस के साथ बीती रात हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल एक आरोपी इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वार्ड से पुलिस को चकमा देकर बुधवार को फरार हो गया ….

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कोतवाली पट्टी पुलिस के साथ बीती रात हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल एक आरोपी इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वार्ड से पुलिस को चकमा देकर बुधवार को फरार हो गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेंद्र लाल ने बताया कि थाना कोतवाली पट्टी पुलिस से हुई मुठभेड़ में दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम का आरोपी जावेद उर्फ चांद बाबू घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

लाल ने बताया कि इस मामले में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है।

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले में आपूर्ति विभाग ने बिना लाइसेंस घर से चल रहे अवैध डीजल पंप का भंडाफोड़ किया है। यहां से 950 लीटर डीजल बरामद हुआ है। इस फर्जीवाड़े ने सुरक्षा व्यवस्था और विभागीय सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *