सड़क किनारे जाम छलकाना पड़ा महंगा, मदमस्त 57 युवकों पर कानूनी कार्यवाही

Share the Post

हरिद्वार कप्तान के एक आदेश पर सड़कों पर उतरी अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा पूरे जनपद में एक साथ कार्रवाई की गई।

कुछ टीमों द्वारा गाड़ियों की चेकिंग कर ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया, कुछ टीमों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न होटल एवं बार में जाकर लाइसेंस चेक करने समेत छापे मारे, कुछ टीमों द्वारा सड़क किनारे फुटपाथ को अय्याशी का अड्डा बनाने वालों पर कार्रवाई की, कुछ टीमों द्वारा बीहड़ सुनसान इलाकों में घने अंधेरे, झाड़ियों एवं कोहरे में चेकिंग की, कुछ टीमों द्वारा वाहन चेकिंग कर कागजातों को टटोला इत्यादि।

अलग-अलग टीमों द्वारा पूरे जनपद में अलग-अलग एक साथ की गई कार्रवाई का खासा असर नजर आया। कार्यवाही से पब्लिक प्लेस पर जाम छलकाने वालों में खौफ का आलम है।

रोड किनारे शराब पी रहे युवकों पर नकेल कसते हुए कार्यवाही के दौरान श्यामपुर पुलिस ने 35 युवकों से ₹17000 से अधिक व थाना कनखल पुलिस ने 22 युवकों से ₹5000 से अधिक का जुर्माना वसूला।

जाम छलकाने वालों पर चौतरफा की गई इस कार्यवाही का एक ओर जहां क्षेत्रीय जनता ने स्वागत करते हुए अभियान निरंतर जारी रखने का आग्रह किया तो वहीं पकड़े गए युवकों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार बहाने (जिनका जिक्र करना है यहां उचित नहीं) बनाकर माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कही गई।

सिर्फ दो थानों की कार्रवाई का डेटा दिया गया है पूरा डाटा कलेक्ट किया जा रहा है एवं
कार्रवाई जारी है…..

DrunkandDrive UKPoliceHaiSaath trafficsafety uttrakhand Uttarakhand Police Uttarakhand Traffic Police -Traffic Directorate policestrikeoncrime


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *