रामनगर-SSP नैनीताल के “ऑपरेशन रोमियो” की लगातार कार्यवाही जारी, रामनगर क्षेत्र में 63 अराजक तत्वों को फिर सिखाया सबक

Share the Post

SSP नैनीताल के “ऑपरेशन रोमियो” की लगातार कार्यवाही जारी, रामनगर क्षेत्र में 63 अराजक तत्वों को फिर सिखाया सबक

रेट्रो साइलेंसर युक्त बाईकों को दौड़ाने वाले चालकों के विरुद्ध भी हुई कार्यवाही 06 बाइक सीज

जनपद में यातायात नियमों का पालन न करने पर 270 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही, 15 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर, बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले व बाइको से घूमते हुए हुड़दंग कर जनपद में माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

उक्त निर्देश के क्रम में प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर, भूपेंद्र भंडारी क्षेत्राधिकारी रामनगर, सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर  के नेतृत्व में 03 टीमों का गठन कर पुलिस टीमो द्वारा रामनगर क्षेत्र में ताबड़तोड़ चैकिंग /छापेमारी करते हुए MP फील्ड, रोडवेज, लखनपुर, पानी की टंकी खत्याड़ी, ऊंट पड़ाव खत्याड़ी, भवानीगंज, कोटद्वार रोड, निगम, रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट शिवलालपुर चुंगी,बालाजी मंदिर के सामने पार्क ट्रांसपोर्ट नगर, कोसी बैराज, लखनपुर सब्जी मंडी के आस पास से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर, बेवजह सड़कों पर घूमने वाले, दोपहिया वाहन से होहल्ला और हुड़दंग करने वाले 63 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 15750 रुपए जुर्माना जमा करवाया गया।

उक्त व्यक्तियों का चिकित्सकों की टीम द्वारा मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की गई, तथा भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की हिदायत देकर काउंसलिंग के उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया।

इसके अतिरिक्त रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर रहे 06 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 06 वाहन सीज किए गए।

परिजनों तथा आमजन द्वारा नैनीताल पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा की गई।

प्रथम टीम –
थानाध्यक्ष बनभुलपुरा नीरज भाकुनी, व0उ0नि0 प्रथम मौ0 यूनुस, उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी, उ0नि0 सुनील धानिक, उ0नि0 राजकुमारी व अन्य कर्म0गण मय पीएसी

द्वितीय टीम-
क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, एस0एच0ओ0 अरूण कुमार सैनी, थानाध्यक्ष काठगोदाम  विमल मिश्रा ,व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल ,उ0नि0 तारा सिंह राणा व अन्य कर्म0गण मय पीएसी

तृतीय टीम-
(मेडिकल/ देखरेख टीम) – थानाध्यक्ष कालाढूगी श्री पंकज जोशी, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, उ0नि0 गणेश जोशी व अन्य कर्म0गण मय पीएसी।

इसके अतिरिक्त जनपद में चल रही लगातार वाहन चैकिंग अभियान के अंतर्गत जनपद पुलिस द्वारा  दिनांक 9.11.2024 को जनपद में यातायात नियमों का पालन न करने पर 270 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 1,15,000 रुपए जुर्माना जमा करवाया गया। 06 वाहन सीज तथा 15 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *