नव वर्ष पर परिवहन विभाग का सख्त प्रवर्तन अभियान: 830 वाहनों की जांच, ओवर-स्पीडिंग में 227 चालान, नशे में ड्राइविंग पर 25 गिरफ्तार

Share the Post

नव वर्ष के अवसर पर पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु परिवहन विभाग द्वारा ओवर-स्पीडिंग एवं नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत जनपद देहरादून, हरिद्वार, टिहरी एवं उत्तरकाशी में कुल 830 वाहनों एवं चालकों की जांच की गई। जांच के दौरान ओवर-स्पीडिंग करते पाए जाने पर 227 वाहनों के चालान किए गए। वहीं, नशे का सेवन कर वाहन चलाने के मामलों में 25 चालकों को गिरफ्तार कर पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया, तथा संबंधित वाहनों को चालान कर सीज किया गया।

इसके अतिरिक्त, 02 बसों की यांत्रिक एवं भौतिक स्थिति असंतोषजनक पाए जाने पर यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उनकी फिटनेस निरस्त की गई।

आरटीओ (प्रवर्तन) डॉ0 अनीता चमोला ने बताया कि नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी नियमानुसार की जाएगी।

अभियान के तहत सर्वाधिक कार्रवाई हरिद्वार जनपद में की गई, जहाँ नशे में वाहन चलाने पर 22 चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई तथा ओवर-स्पीडिंग के 118 चालान किए गए।

परिवहन विभाग द्वारा आगे भी इस प्रकार के सघन अभियान जारी रखे जाएंगे, जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *