तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर करने का आरोपी काशीपुर पुलिस की गिरफ्त में

Share the Post

दिनांक 27-09-2024 को राजकुमार उर्फ राजा पुत्र कन्हैया लाल निवासी मानपुर काशीपुर द्वारा थाना हाजा पर तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 26-09-24 की रात्रि कुम्हार वाली गली बिजली हाईडिल गेट के पास मानपुर में मौहल्ले के कुछ लोग एक पुराने विवाद को सुलझा रहे थे।

इसी बीच लखविन्दर उर्फ लवी पुत्र हरेन्द्र मेहरा निवासी जंगा रोड मानपुर कोतवाली काशीपुर उनके मौहल्ले में आकर वादी के साथ गाली-गलौच करने लगा जिस पर वादी द्वारा गाली-गलौच करने से मना किया तो लखविन्दर उपरोक्त द्वारा जान से मारने की नीयत से राजकुमार उर्फ राजा के उपर तमंचे से फायर कर दिया जिसमें वादी बाल-बाल बच गया।

वादी की तहरीरी सूचना के आधार थाना हाजा पर दिनांक 27-09-24 को मु0अ0स0ं-380/24 धारा 109/351(2)/352 बीएनएस बनाम लखविन्दर पंजीकृत किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर /क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के नेतृत्व में घटना में वांछित अभियुक्त की गिरफतारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए वांछित अभि0 को आज दिनांक 27-09-2024 को 10 घण्टे के अन्दर मय अवैध तमंचे के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफतार वांछित का विवरण
1- मु0अ0स0ं-380/24 धारा 109/351(2)/352 बीएनएस बढ़ोतरी धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम लखविन्दर सम्बन्धित अभि0 लखविन्दर उर्फ लवी पुत्र हरेन्द्र मेहरा निवासी जंगा रोड मानपुर कोतवाली काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर।

पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर
2-व0उ0नि0 एस0के0 शर्मा
3-उ0नि0 नीमा बोहरा
4-उ0नि0 देवेन्द्र सामन्त
5-का0 हेमचन्द्र
6-का0 दीपक जोशी


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *