चंदन के पेड़ की तस्करी कर असल जिंदगी में पुष्पा बनने की ख्वाहिश ने पहुंचाया जेल

Share the Post

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार किया एक चन्दन तस्कर

दिनांक 01.10.2024 को हरीश चन्द्र बेलवाल पुत्र स्व० घनानन्द बेलवाल निवासी ग्राम बानना थाना भीमताल जनपद नैनीताल ने थाना हल्द्वानी पर तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा उनके फर्नीचर मार्ट कालाढुंगी रोड स्थित कम्पस से चन्दन के पेड को काटकर चन्दन की लकडी चोरी कर ले गया है।

तहरीर के आधार पर थाना हल्द्वानी पर मुकदमा एफआईआर न0-351/24 धारा 305 (1) बी०एन०एस० का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ०नि० विजय कुमार के सुपुर्द की गयी।

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में प्रकाश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व नितिन लोहनी,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में व राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में अज्ञात चोर की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी।

दिनांक 03.10.2024 को एक युवक को जलालशाह की मजार के पीछे खाली मैदान में रेल की पटरी के पास से मय चोरी गये चन्दन के पेड के 02 गिलटो व 01 लकडी के टुकडे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे मा०न्या० में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी-
अलीबाग उर्फ समीर उर्फ चब्बनी पुत्र अनुक्ष उर्फ कुन्टल निवासी ग्राम हरदुआ थाना रीठी जिला कटनी मध्य प्रदेश उम्र 19 वर्ष

बरामदगी का विवरण -चन्दन के पेड के 02 गिलटे व 01 लकडी का टुकडा।

गिरफ्तारी टीम-उ0नि0 विजय कुमार – चौकी प्रभारी हीरानगर,कानि0 ललित नाथ चौकी हीरानगर


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *