दुबई से श्री केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं को मिली खुशी जब सोने (Gold) के खोये कंगन (कड़ा) को सकुशल वापस पाकर श्रद्धालुगण हुए अभीभूत

Share the Post

दुबई से श्री केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं के परिवार की हुई मदद

सोने (Gold) के खोये कंगन (कड़ा) को सकुशल वापस पाकर श्रद्धालुगण हुए अभीभूत

रुद्रप्रयाग पुलिस के जवान की ईमानदारी के कायल होकर अपने गन्तव्य को लौटे श्रद्धालु

श्री केदारनाथ धाम में ड्यूटीरत आरक्षी हरेन्द्र सिंह रावत को सोने का एक कंगन (कड़ा) मिला। इतना कीमती सामान मिलने पर उनके द्वारा   खोया पाया केन्द्र से अनाउंसमेन्ट कराया गया।

कुछ देर बाद एक व्यक्ति जिनके द्वारा इस कंगन का उनका होने का दावा करते हुए उस कंगन का जोड़ा दिखाया गया। जिस पर पुलिस कार्मिक ने उसके पास सुरक्षित रखा कंगन इन व्यक्ति को लौटाया गया। इनके द्वारा पुलिस कर्मी हरेन्द्र रावत का परिचय अपने परिवार से करवाया गया।

उनके द्वारा बताया गया कि वे दुबई से सपरिवार केदारनाथ धाम यात्रा पर आये हैं, और उनके परिवार के सदस्य का कंगन न जाने कैसे गिर गया था। उन्होंने पुलिस कार्मिक का धन्यवाद दिया गया कि जिनके द्वारा इस कंगन के सम्बन्ध में समय रहते अनाउंसमेन्ट कर दिया। उन्होंने रुद्रप्रयाग पुलिस के जवान की ईमानदारी की सराहना की तथा सपरिवार बाबा केदार के दर्शन कर अपने गन्तव्य को प्रस्थान किया गया।


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *