रामनगर
शुक्रवार को श्री रामलीला अभिनय कमेटी पायते वाली रामलीला के तत्वाधान में रामलीला रंगमंच थे भगवान राम की बैंड बाजी के साथ नगर में बारात निकाली गई इससे पूर्व गुरुवार की रात रंगमंच पर कलाकारों द्वारा सीता स्वयंवर, रावण बाणासुरसंवाद, परशुराम लक्ष्मण संवाद की लीला का सुंदर मंचन किया गया। शुक्रवार को रंगमंच से शुरू हुई भगवान राम की बारात नगर में मुख्य भ्रमण करने के बाद रंगमंच पर पहुंची जहां भगवान की आरती के बाद आयोजित सामूहिक भोज में लोगों ने बढ़-चलकर भागीदारी की तो वहीं शोभा यात्रा का जगह-जगह पर भव्य स्वागत भी किया गया शोभा यात्रा में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नौ देवियों की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही।
