उत्तराखंड के नैनीताल के काठगोदाम थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर टूरिस्टों की कार पिकअप से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि 4 दोस्तों की हालत गंभीर है। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और पिकअप पलट गई।
मौके पर चीख-पुकार सुनकर राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े और लोगों को एसटीएच में भर्ती कराया गया है। हालत नाजुक होने पर एक को निजी अस्पताल रेफर कर दिया है। इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस के मुताबिक, हादसा गुरुवार दिन रात करीब 12:00 बजे काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार में नेशनल हाईवे काठगोदाम-लालकुआं पर हुआ। सभी लोग यूपी के रहने वाले हैं और नए साल पर घूमने आए थे।