एसएसपी, ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के निर्देशानुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जनपद उधमसिंहनगर द्वारा SPA (स्पा/मसाज) सेंटरो पर की गई ताबड़तोड़ छापेमारी
अनियमितता पाए जाने पर स्पा सेंटरो के 20,000/ रु ( बीस हजार रुपए) के किए गए चालान तथा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा पूर्व में स्पा सेंटर पर कार्यवाही किए जाने के दिए गए निर्देशों के क्रम में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ऊधमसिंहनगर द्वारा कोतवाली रुद्रपुर व थाना पंतनगर क्षेत्र में होटलो व मेट्रोपोलिस मॉल में स्पा सेंटरो में चेकिंग अभियान चलाकर सत्यापन व अन्य कागजात चेक किए गए।
दो स्पा सैन्टरो में अनियमिताएं पाए जाने पर 10,000 ₹10000 रूपए के माननीय न्यायालय के चालान पुलिस एक्ट में किये गये। सिविल लाइन में सनसिटी प्लाजा में कोहिनूर नाम से स्पा सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन व अन्य कागजात के चलाया जा रहा था। जिसे बंद करवाया गया।
रजिस्ट्रेशन व अन्य कागज बनाने पर ही स्पा सेंटर को खोलने के लिए कहा गया।