एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में लंबे समय से फरार 25 हजार के ईनामी को किया गिरफ्तार

Share the Post

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी।

लंबे समय से फरार 25 हजार के ईनामी को किया गिरफ्तार।

चोरी के मामले में वांछित था अभियुक्त।

दिनांक 10-02-2024 को वादी मनुप्रताप शर्मा पुत्र महेन्द्र अब प्रताप शर्मा निवासी बेरिया रोड बाजपुर की तहरीर सूचना कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी की दुकान का ताला तोडकर दो लाख रुपये तथा कुछ चांदी के सिक्के चोरी कर लिये की सूचना पर कोतवाली बाजपुर मे FIR No 78/2024 धारा 457/380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 कैलाश चन्द्र नगरकोटी के सुपुर्द की गय़ी विवेचक द्वारा सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 19.02.2024 को अभियोग का अऩावरण कर अभियुक्त परमजीत सिह उर्फ पम्मा पुत्र गुरदयाल सिह निवासी झगोला गोविन्दपुर थाना अल्लीपुर दिल्ली 2- गजेन्द्र सिह उर्फ गज्जन पुत्र काला सिह निवासी चाहरवाला थाना बडापुर जिला बिजनौर हाल निवासी तारकधाम कृष्णा कालोनी दिनेशपुर तथा जसविन्दर सिह उर्फ बिट्टू पुत्र गुरदयाल सिह निवासी झगोला गोविन्दपुर थाना अल्लीपुर दिल्ली हाल निवासी तारकधाम कृष्णा कालोनी दिनेशपुर को प्रकाश मे लाया गया तथा अभियुक्त परमजीत उर्फ पम्मा व गजेन्द्र सिह उर्फ गज्जन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अभियोग से सम्बन्धित माल बरामद किया गया तथा अभियुक्त जसविन्दर सिह के विरूद्ध विवेचना प्रचलित रखकर गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरूद् आरोप पत्र किता कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया अभियुक्त जसविन्दर उर्फ बिट्टू गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने को फरार किये हुये था विवेचक द्वारा अभियुक्त जसविन्दर उर्फ बिट्टू की गिरफ्तारी हेतु भरसक प्रयास किया गया लेकिन अभियुक्त गिरफ्तारी से बचते रहा तो विवेचक द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध माननीय न्यायालय से धारा 82 एवं 83 (कुर्की)की कार्यवाही का आदेश कराकर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त पर ईनाम घोषित कराया गया तथा अभियुक्त की सुरागरसी पतारसी की गई अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी होने के कारण पकड में नही आ रहा था ।

पुलिस मुख्यालय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनामी एवं वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया है अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर तथा प्रभारी निरीक्षक बाजपुर के निर्देशन ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.11.2024 की सायं उक्त अभियोग से सम्बन्धित 25000 के ईनामी अपराधी जसविन्दर सिह उर्फ बिट्टू पुत्र गुरदयाल सिह निवासी झगोला गोविन्दपुर थाना अल्लीपुर दिल्ली हाल निवासी तारकधाम कृष्णा कालोनी दिनेशपुर को जाफरपुर मोड दिनेशपुर रोड से गिरफ्तार किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1- जसविन्दर सिह उर्फ बिट्टू पुत्र गुरदयाल सिह निवासी झगोला गोविन्दपुर थाना अल्लीपुर दिल्ली हाल निवासी तारकधाम कृष्णा कालोनी दिनेशपुर।

पुलिस टीम का विवरण
1-प्रभारी निरीक्षक श्री नरेश चौहान कोतवाली बाजपुर
2- व0 उ0नि0 विनोद फर्त्याल थाना बाजपुर
3- उ0नि0 धीरेन्द्र सिह परिहार थाना बाजपुर (विवेचक)
4- का0 1103 जगदीश कोठियाल थाना बाजपुर 5-का0 268 जरनैल सिह कोतवाली बाजपुर


Share the Post
DiwaliAd_TPB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *