उत्तराखंड: यहां स्कूल में घुसा जंगली सुअर, छात्रा और दो शिक्षक घायल

Share the Post

स्कूल में घुसा जंगली सुअर छात्रा और दो शिक्षक घायल

शक्तिफार्म, गोविंदनगर स्थित निजी विद्यालय में गुरुवार सुबह जंगली सुअर घुस गया। हमले में छात्रा, एक अध्यापक और एक अध्यापिका घायल हो गए। एसएसएस लोकमणि शर्मा एजुकेशन स्कूल में गुरुवार सुबह कक्षा चल रही थी। करीब 8:30 बजे एक जंगली सुअर कक्षा कक्ष में घुस गया और आठवीं की छात्रा पूजा विश्वास पर हमला कर दिया। हमले में पूजा के पैरों में गंभीर चोटें आईं। बचाव के लिए पहुंचीं अध्यापिका संगीता चटर्जी और अध्यापक गजेंद्र चंद्र सुअर के हमले में चोटिल हो गए।

मची अफरा-तफरी, घायल छात्रा को अस्पताल में दिलाया गया उपचार घायल छात्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। ग्राम प्रधान ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन कर्मियों ने स्थिति का जायजा लिया। वन क्षेत्राधिकारी किशनपुर घनानंद चनियाल ने कहा कि घायल के इलाज और मुआवजे के लिए विभाग उच्चाधिकारियों से पत्राचार कर उचित सहायता उपलब्ध कराएगा।


Share the Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *